राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

चित्तौड़गढ़ः इमामबाड़ा से निकला ताजियों का जुलूस - कपासन की खबर

By

Published : Sep 10, 2019, 6:40 PM IST

चित्तौड़गढ़ के कपासन में हजरत इमाम हुसैन की याद में मोमिन मोहल्ला स्थित इमामबाड़ा से ताजियों का जुलूस निकला. जो कलंदरी मस्जिद बस स्टैंड कुम्हार मोहल्ला, पुलिस चौकी और नया बाजार से होते हुए. बड़ा तालाब स्थित कर्बला चौक पहुंचा. जहां तालाब में ताजिया को ठंडा किया गया. जुलूस में अंजुमन हैदरी सहित कई कमेटियों और ग्रामिण लोगों ने शिरकत की. इलाके में शांति व्यवस्था हेतु तहसीलदार विपिन सुखाड़िया, वाईएसपी दलपत सिंह भाटी और सीआई बाबूलाल रेगर सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. इस अवसर पर लाइसेंस धारी और मोनीन समाज के पंचों ने डीएसपी दलपत सिंह और थानाधिकारी बाबु लाल की व्यवस्थाओं के लिए शुक्रिया अदा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details