प्रधानमंत्री मोदी की 'मन की बात-2', युवाओं ने कहा- मिलता है जोश - राजस्थान
किशनगढ़ (अजमेर). दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी ने रविवार को मन की बात कही. जिस पर युवाओं ने बताया कि 'मन की बात' से मोटिवेशन मिलता है. इस अवसर पर रविवार को भाजपा मीडिया प्रवक्ता सूर्य प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में काफी संख्या में युवाओं ने अजमेर रोड स्थित एचडीबी कार्यलय में सुनी. इस कार्यक्रम को सुनने के बाद शर्मा ने बताया कि मोदी के मन की बात को सुनने के बाद मोटिवेशन मिलता है और नई-नई जानकारियां प्राप्त होती हैं. ऐसे ही इस कार्यक्रम में मोदी जी ने बताया कि हम लोग स्वागत कार्यक्रम में फूल, बुके देकर स्वागत करते हैं. इसकी जगह अगर किताब दें तो हमको अनेकों जानकारियां और मिल सकेंगी.