ब्यावर के मकरेड़ा तालाब में चली पानी की चादर - heavy rain in ajmer
अजमेर के ब्यावर क्षेत्र में पिछले कई घटों से बारिश का दौर जारी है. जिसके चलते कस्बे से 6 किलोमीटर दूर स्थित मकरेडा तालाब भर गया. आस पास के गावों की प्यास बुझाने वाले इस तालाब में पानी भरने से किसानों के चहेरे पर रौनक देखी जा रही है.