मकर संक्रांति 2022 : पतंग के साथ उड़ा कोरोना का डर, लोगों को दिया ये संदेश - kite flying in jaipur
मकर सक्रांति (Makar Sankranti 2022) का पर्व देश भर में धूमधाम से मनाया गया. गुलाबी नगरी की पतंगबाजी देश दुनिया में मशहूर है. सर्दी के बीच मकर सक्रांति का पर्व गुलाबी नगरी में भी रंग-बिरंगी पतंगों के साथ मनाया गया. आसमान में पतंगें ही पतंगें नजर आई. लोगों ने अपनी छतों पर परिवार के साथ पतंग उत्सव का लुत्फ उठाया. जयपुर में जलमहल के पास लोगों ने पतंगबाजी के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और स्वच्छ भारत का संदेश दिया. जय भारत जन चेतना मंच की ओर से पतंगों पर स्वच्छ जयपुर अपना जयपुर लिखकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया.