Video: पुष्कर में शॉर्ट सर्किट के चलते ट्रॉले में लगी आग - Pushkar ki khabar
पुष्कर को नागौर जिले से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 89 स्थित बॉडी घाटी में शॉर्ट सर्किट के चलते जिप्सम से भरे एक ट्रॉले में अचानक आग लग गई. जिसके बाद ट्रॉले का केबिन भीषण आग की लपटों में घिर गया. आग लगने की सूचना पर पुष्कर पुलिस और दमकल की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया है. हादसे में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सुचना नहीं है.