सावन का दूसरा सोमवार और भोले को जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की लगी लंबी कतारें - rajasthan
बाड़मेर जिले के बालोतरा उपखण्ड क्षेत्र के मंदिरों में सावन के दूसरे सोमवार को भगवान भोले को जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं. जहां बम-बम भोले के जयकारों के साथ ही हजारों भक्तों ने जलाभिषेक किया. वहीं, मंगला आरती के पश्चात भोलेनाथ का दुग्धाभिषेक किया गया. भक्तों ने आक, धतूरा व बेलपत्र चढ़ाकर मनोकामना पूरी होने की दुआ मांगी.