प्रतापगढ़ः टिड्डी दल ने बढ़ाई किसानों की चिंता - किसानों की मुशकिलें
प्रतापगढ़ जिले के धरियावद उपखंड में टिड्डी दल दिखाई देने के बाद से किसानों को मूंग की फसल खराब होने की चिंता सताने लगी है. क्षेत्र के निकटवर्ती आंत्रोल, पारसोला और मांडवी गांवों में टिड्डी दल देखा गया, जिसकी जानकारी मिलते ही कृषि विभाग की टीम के साथ टिड्डी नियंत्रण दल पूरी तैयारी के साथ 2 फायर ब्रिगेड मशीन, 6 ट्रैक्टर चलित पावर स्प्रे और 3 टिड्डी नियंत्रण दल की स्प्रे मशीन के साथ दवाई का छिड़काव करने के लिए विभिन्न गावों की ओर रवाना हुआ.