राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

बाड़मेर में राम कथा में पांडाल गिरने से पहले का Video

By

Published : Jun 23, 2019, 7:16 PM IST

​​​​​​​बाड़मेर. जिले के बालोतरा कस्बे के जसोल गांव में बड़ा हादसा हो गया. रविवार शाम रामकथा के दौरान आंधी-बारिश से पांडाल गिर गया. हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की आशंका है. इस दौरान इस रामकथा का लाइव वीडियो भी सामने आया है. जिसमें कथावाचक भक्तों से कहते दिख रहे है कि बारिश और आंधी बहुत तेज हो रही है. जल्दी से यहां से निकलों..देखों पांडाल भी उड़ रहा है. दरअसल, जसोल गांव में रामकथा का बड़ा आयोजन हो रहा था. यहां भारी संख्या में बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे कथा को सुनने आए थे. इस दौरान मौसम अचानक बदला और तेज आंधी के साथ बारिश होना शुरू हो गई. तेज आंधी और बारिश को देखते हुए कथावाचन ने कथा के बीच में बोला की देखा बारिश तेज हो गई है. अब कथा को रोकना पड़ेगा. देखो पांडाल उड रहा है, सभी लोग खाली कर दीजिए..

ABOUT THE AUTHOR

...view details