संविधान सप्ताह के तहत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर
जालोर के भाद्राजून में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर के अध्यक्ष जिला सेशन न्यायाधीश आरपी सोनी और सचिव अपर जिला सेशन नरेन्द्रसिंह के दिर्नेशानुसार संविधान सप्ताह के तहत स्थानीय विद्यालय अमर ज्योति पब्लिक उमावि भाद्राजून में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन प्रधानाचार्य हनुमानं सिंह बिठू की अध्यक्षता में किया गया. शिविर में पीएलवी देवाराम नीलकंठ ने संविधान की प्रस्तावना और आर्टिकल 51 ए के प्रावधानों सहित प्रिलिटिगेशन, लोक अदालत, लोस्थाई क अदालत, मध्यस्था प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा उपस्थित समस्त स्टाफ और विद्यार्थियों को संविधान की शपथ दिलाई गई. शिविर में विधिक साक्षरता क्लब प्रभारी सुरेशसिंह सहित समस्त शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे.