शीतलदासजी महाराज के लक्खी मेले में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब - आम भंडारे का आयोजन मुंडावर अलवर
मुंडावर में उपखण्ड के ग्राम रैणागिरी में अरावली की पर्वत श्रृंखालाओं के मध्य स्थित आस्था एवं विश्वास के प्रतीक शीतलदासजी महाराज बेनामी आश्रम पर शीतलदासजी महाराज के लक्खी मेले आम भंडारे में शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. मेले में सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया, जो सायंकाल तक जारी रहा, साथ ही मेले में चल रहे आम भण्डारें में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की.