पाली में छाई फागण की मस्ती, श्याम रंग में डूबे श्रद्धालु, देखें Video - पाली
पाली में होली से पहले फाल्गुन का रंग लोगों पर चढ़ने लगा है. हर गली मोहल्ले में फाल्गुन के मस्ती भरे संगीत बजना शुरू हो गए हैं. रंग के स्वामी श्याम को मानकर पाली के हर मोहल्ले में श्याम फाल्गुन मस्ती शुरू हो चुकी है. इस दौरान शहर में श्याम भक्ति संध्या का आयोजन किया गया. इसमें पाली की महिलाओं ने जमकर फाल्गुन की मस्ती के रंग उड़ाए और श्याम के भक्ति की.