लाडपुरा विधायक ने गांवों में मनाया गोर्वधन पूजा, महिलाओं के साथ गाए मंगल गीत - Kota news
कोटा के लाडपुरा सीट से विधायक कल्पना देवी ने गांवों में पहुंचकर गोवर्धन पूजा का पर्व मनाया. विधायक ने लाडपुरा क्षेत्र के भोजपुरा गांव में पहुंचकर ग्रामीण महिलाओं के साथ गोवर्धन महाराज की विधिवत पूजा अर्चना की. विधायक ने भी ग्रामीण महिलाओं के साथ गांव में घूमकर मंगल गीत गाए और गोवर्धन महाराज की पूजा-अर्चना की ओर ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने जनसुनवाई में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और समस्याओं का जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया.