प्रदेश में यहां बारिश ने तोड़ा 40 साल का रिकॉर्ड - गांधी सागर बांध
राजस्थान और मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश अब आफत बन गई है. इसके चलते चंबल के सारे बांध खुल गए हैं. बांधों से पानी की निकासी के चलते कोटा के 12 से अधिक कॉलोनियों में जलभराव हो गया है. वहीं शुक्रवार देर रात टिपटा साईं मंदिर तक पानी पहुंच गया. खाई रोड की गुजराती बस्ती में भी अचानक पानी भर गया. पानी से बचने के लिए लोग घरों की छतों पर चढ़ गए. रेस्क्यू टीम ने नाव से लोगों को बाहर निकाला. चंबल के सबसे बड़े बांध गांधी सागर से इस सीजन में सबसे अधिक 4.60 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया. इसके कारण कोटा बैराज के 30-30 फीट गेट खोल के 5.17 लाख क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. इससे चंबल किनारे की बस्तियों में बाढ़ आ गई है. कोटा में करीब 1 दर्जन बस्तियों में बाढ़ का पानी घुस गया है. बता दें कि लोगों को मुनादी कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. प्रशासन ने लोगों के लिए कई अस्थाई आश्रय स्थल बनाएं है.