रामगंजमंडी में गरबा महोत्सव को लेकर युवतियों में दिखा उत्साह - ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की झांकिया
कोटा के रामगंजमंडी में नवरात्रि के अवसर पर ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से माता के नौ रूपों की सजीव झांकियां बनाई गई. शहर के कृष्णा कॉलोनी में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता रानी के 9 स्वरूपों की सजीव झांकियों के दर्शन किए. ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रामगंजमंडी प्रभारी शीतल दीदी द्वारा धार्मिक आयोजन का सजीव चित्रण करने पर रामगंजमंडी नगरपालिका चेयरमैन हेमलता शर्मा, आदर्श विद्या मंदिर स्कूल अध्यक्ष रूपश्री, अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति कोटा सम्भागीय अध्यक्ष पुरुषोतम शर्मा, समाजसेवी सुनील सुनेजा ने शीतल दीदी के अथक प्रयासों की सराहना करते हुए उनका अभिनंदन किया. वहीं नवरात्रा के अंतिम दिन मुख्य अतिथि चेयरमैन हेमलता शर्मा ने आरती की. आरती के बाद गरबा महोत्सव में युवतियों ने उत्साह से भाग लिया.