कोटाः हेलमेट पर बैठे सांप ने युवक को डसा - A snake bite a young man
कोटा जिले के रावतभाटा रोड स्थित नयागांव में एक निर्माणाधीन मकान में एक युवक को सांप ने डस लिया. युवक ने जैसे ही बाइक पर टंगे हेलमेट को उतारा, उसी बीच हेलमेट में से निकल कर सांप के बच्चे ने युवक के हाथ में डस लिया. वहीं लोगों ने युवक को मेडिकल अस्पताल पहुचाया, जहां उसका उपचार किया गया.