बहरोड़ में धूं-धूं कर जली केंट्रा गाड़ी, सवारियों ने कूदकर बचाई जान - rajasthan news
बहरोड़ के नीमराणा के कांकर गांव में शॉर्ट शर्किट के चलते केंट्रा गाड़ी में आग लग गई. गाड़ी में रखे केमिकल के ड्रमों में आग लग गया. जिसके बाद गाड़ी आग का गोला बन गई. गाड़ी में सवार तीन लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई.