राजस्थान

rajasthan

बीसलपुर बांध में पानी की भारी आवक, जल्द खोले जाएंगे बांध के गेट

By

Published : Aug 19, 2019, 1:06 PM IST

जयपुर और टोंक जिले की लाईफ लाईन कही जाने वाली बीसलपुर बांध दोपहर के बाद छलक जायेगी और यह तीन से पांच बजे के बीच होगा. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पानी की आवक जारी रहने से अब बांध अपनी भराव क्षमता जो की 315.50 आरएल मीटर है, को जल्द ही छू लेगा क्योंकी यह बांध छलकने से अब सिर्फ 10 सेमी. ही दूर है. बांध के लगभग पूरा भर जाने एवं पानी की आवक जारी रहने के कारण अब इसके गेट दोपहर के बाद खोले जाने की सूचना मिली है. गेट खोलने की स्थिति में बांध के कैचमेंट क्षेत्र को पूरी तरह खाली कर दिया गया है जिस से की किसी तरह के जान-माल का नुकसान न हो. बीसलपुर बांध से जयपुर, अजमेर, टोंक, दौसा जिलों में पेयजल आपूर्ति की जाती है. बीसलपुर बांध में सोमवार को सुबह 10 बजे पानी का गेज 315.40 आरएल मीटर दर्ज हुआ था जिसमे से की बांध का 38.703 टीएमसी पानी पेजयल और सिंचाई के लिए आरक्षित किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details