झालावाड़ में भारी बारिश के चलते बढ़ा कालीसिंध बांध का जलस्तर, बांध के 8 गेट खोले - Kalisindh Dam
झालावाड़ में 2 दिन से लगातार बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते जिले के अनेक क्षेत्रों में भारी बारिश देखने को मिल रही है. ऐसे में जिले की नदियां ऊफान पर हैं. वहीं कालीसिंध बांध का जलस्तर भी बढ़ गया है. इसके चलते मंगलवार को कालीसिंध बांध के आठ गेट खोले गए हैं. बांध के आठ गेट तकरीबन आधे घंटे तक खोले गए. इसमें 1 लाख 13 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की गई. बांध के गेट खोलने के साथ ही नदी के बहाव क्षेत्र के आसपास रहने वाले लोगों को अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. कालीसिंध बांध के अधिशासी अभियंता महेंद्र जैन ने बताया कि झालावाड़ में 2 दिन से बारिश हो रही है.