जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल के सवाल पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दिया ये जवाब, सुनिये
नई दिल्ली. लोकसभा में आज गुरुवार को जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने एनएच 68 की बदहाल स्थिति का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि सांचौर से गुजरते हुए नेशनल हाईवे 68 पर गुजरात बॉर्डर से गांधव ब्रिज तक हाईवे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है. उसमें 3 करोड़ की राशि मरम्मत के लिए स्वीकृत की गई है, लेकिन कोई कार्य नहीं हो रहा है. कई हादसे वहां पर हो चुके हैं और उसके ऊपर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो क्या इस मामले में जल्द से जल्द कोई कार्रवाई होगी. इस पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि इसकी पूरी जानकारी लेकर मरम्मत के लिए तुरंत आदेश जारी किया जाएगा.