राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

कलेक्टर राजन विशाल ने बच्चों सहित टीचर की भी ली 'क्लास', सही जवाब देने पर दी शाबाशी - Rajasthan hindi news

By

Published : Jan 22, 2022, 10:14 PM IST

जयपुर जिला कलेक्टर राजन विशाल (Jaipur District Collector Rajan Vishal) शनिवार को गोनेर स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में पहुंचे. राजन विशाल ने विद्यालय का निरीक्षण किया और बच्चों, टीचर सहित प्रिंसीपल का भी टेस्ट ले लिया (Jaipur District Collector Class). उन्होंने बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ बच्चों से प्रश्न भी पूछे और सही जवाब बताने पर बच्चों को शाबाशी भी दी. जिला कलेक्टर राजन विशाल बालिकाओं की हिंदी की क्लास में पहुंचे और बच्चों से कर्तव्य लिखने को कहा. दो बालिकाएं सही तरीके से नहीं लिख पाई. इसके बाद जिला कलेक्टर राजन विशाल ने क्लास में हिंदी पढ़ा रही टीचर को कर्तव्य लिखने को कहा. मैडम ने ब्लैक बोर्ड पर कर्तव्य सही लिखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details