कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने क्यों की पीएम मोदी को पत्र लिखकर नोटों से गांधी की फोटो हटाने की मांग, आप खुद सुनिए... - the MLA said in the letter
राजस्थान के सांगोद से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री भरत सिंह ने नोट से महात्मा गांधी की फोटो हटाने की मांग की है. भरत सिंह ने इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि महात्मा गांधी सत्य के प्रतीक हैं. भारतीय रिजर्व बैंक के 500 और 2000 के नोट पर गांधी जी का चित्र होता है. इन्हीं का उपयोग रिश्वत लेनदेन में होता है. उन्होंने प्रधानमंत्री को सुझाव दिया कि 500 और 2000 के नोट से गांधी जी की तस्वीर हटाकर सिर्फ उनके चश्मे की फोटो इस्तेमाल की जाए या अशोक चक्र की फोटो लगाई जाए. ईटीवी भारत से लिखे हुए पत्र पर विशेष बातचीत करते हुए सांगोद से कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने कहा कि बड़े नोटों के जरिए ही रिश्वत ली जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां पर न खाऊंगा, न खाने दूंगा का नारा देते हैं, तो उनका ही एक रौबदार फोटो भी लगा लें. साथ ही यह भी अंकित कर दिया जाए कि न खाऊंगा न खाने दूंगा, तो रिश्वत लेने वाला व्यक्ति शायद डर जाए.