चित्तौड़गढ़ में सामूहिक विवाह सम्मेलन से पहले महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा - two-day 20th mass marriage
कपासन (चित्तौड़गढ़). महर्षि च्यवन गौड़ ब्राह्मण समाज का 20वां दो दिवसीय सामूहिक विवाह सम्मलेन के अन्तर्गत नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई. यह यात्रा अस्थल मंदिर से शुरू हुई. जो नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई वैवाहिक स्थल पर सम्पन्न हुई. कलश यात्रा में महिलाएं सिर पर कलश रखकर और उनके आगे युवा नृत्य करते हुऐ चल रहे थे. यात्रा के बाद विवाह स्थल पर सबसे पहले गणपति जी की स्थापना की गई. उसके बाद मंडभाथ, थम्बरोपन, मायरा, यज्ञोपवीत संस्कार सहित अन्य वैवाहिक कार्यक्रम विधिविधान से हुए. कार्यक्रम में मध्यप्रदेश व राजस्थान के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे. सुरक्षा की दृष्टि से विवाह स्थल पर सीसीटीवी कैमरे, स्वयंसेवक तथा पुलिस बल तैनात रहे. साथ ही विवाह स्थल को फ्री वाई-फाई जोन बनाया गया है.