डीग नगर पालिका में जनसमस्याओं को लेकर मीटिंग
भरतपुर की डीग नगर पालिका के सभागार में पालिकाध्यक्ष मोनिका मथुरिया की अध्यक्षता में जन समस्याओं को लेकर बैठक आयोजित हुई. बैठक में नगर पालिका उपाध्यक्ष, पार्षदों सहित कस्बेवासी मौजूद रहे. इस दौरान सफाई व्यवस्था, कस्बे में कैमरे लगवाना, सफाई के नए उपकरण आदि पर चर्चा की गई. बैठक में पार्षदों और आमजन ने नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों की पिछले चार दिनों से चल रही हड़ताल तथा चारो ओर फैली गंदगी और दुर्गंध को लेकर थोड़ी देर हंगामा किया. इस पर पालिकाध्यक्ष और उपाध्यक्ष के आश्वासन के बाद हंगामा शांत हुआ. वहीं कस्बे की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पिछले एक साल से चले आ रहे असमंजस के विरुद्ध पार्षदों और शहर के व्यापारी वर्ग ने पालिकाध्यक्ष के सामने मुद्दा उठाया. इस पर अधिशाषी अधिकारी व जनप्रतिनिधियों द्वारा शीघ्र कार्य शुरू करवाने के आश्वासन पर लोग माने तथा नदारद चल रहे सफाई कर्मियों के शीघ्र काम पर लौटाने की बात कही.