मंत्री कौन नहीं बनना चाहता, हम तो प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं...लेकिन कोई हड़बड़ी नहीं है लालू जी के तरह: वाजिब अली - लालू
बसपा से कांग्रेस में आए विधायक वाजिब अली ने कहा कि मंत्री कौन नहीं बनना चाहता. हम तो प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं, मौका तो मिले. हमें कोई हड़बड़ी नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं मंत्री बनना चाहता हूं, लेकिन लालू जी की तरह नहीं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जिस दिन उचित समझेंगे मंत्रिमंडल विस्तार कर देंगे. जिस तरह की परिस्थितियों में सरकार चल रही है, वह सबके सामने है. हमारी प्राथमिकताएं जो हैं, उन्हें सरकार पूरा कर रही है.