राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

फतेह सागर झील की पाल पर निकला विशाल अजगर, लोगों के उड़े होश - उदयपुर अजगर वायरल वीडियो

By

Published : Jul 7, 2021, 7:08 PM IST

लेक सिटी उदयपुर की फतेहसागर झील (Fateh Sagar) की पाल पर एक विशाल अजगर (python) देखा गया. देश-दुनिया से जहां लाखों सैलानी फतेह सागर झील को देखने आते हैं. सैलानी पाल पर बैठकर नजारों का आनंद लेते हैं. इसी बीच बुधवार को लोग जब पाल पर बैठे, तभी वहां से एक विशाल अजगर गुजरा. जिसे देखकर उनके होश उड़ गए. अजगर के विचरण का यह वीडियो वहां से गुजर रहे किसी राहगीर ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. अब अजगर का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details