Video: आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में फूलों की होली खेली - जयपुर
जयपुर के आराध्य गोविंद देवजी मंदिर में मनाए जा रहे फागोत्सव में जमकर फूलों की होली खेली गई. बाल व्यास श्रीकांत शर्मा और उनकी टोली ने फाल्गुनी भजनों की प्रस्तुतियां दीं. कृष्ण कन्हैया और राधा रानी के स्वरूपों ने नृत्य की मनोरम प्रस्तुतियां दीं. फूलों की होली में बंशी बजैया पर इतनी पुष्प वर्षा हुई कि फूलों से वो लद गए. फूलों और इत्र की सुगंध से मंदिर का पूरा परिसर सुवासित हो उठा. चंग-ढप की थाप ने जहां शेखावाटी की होली को साकार कर दिया तो फूलों की होली ने बरसाना की होली का दृश्य उत्पन्न किया.
Last Updated : Mar 19, 2019, 11:46 AM IST