चूरूः प्लास्टर फैक्ट्री में लगी भीषण आग - चूरू प्रशासन
चूरू के साहवा में तारानगर रोड़ पर स्थित एक प्लास्टर फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई. आग लगने से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई. देर शाम लगी आग ने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया और आग ने पूरी फैक्ट्री को घेर लिया. आग की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण फैक्ट्री पर पहुंच गए और आग पर काबू पाने के लिये प्रशासन के सहयोग में जुट गए. जिसके बाद गुरुवार देर रात करीब 2 बजे आग पर काबू पाया गया.