Viral Video : बारात में भोजन परोसने की बात पर जमकर चले लात-घूंसे, दूल्हे के पिता को पीट-पीट कर किया घायल - दूल्हे के पिता को किया घायल
कोटा (Kota) जिले के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र (Sultanpur Police Station Area) के नौताड़ा मालियाान गांव ((Nautara Malian Village)) में अपने बेटे के लिए दुल्हन लेने बारात लेकर पहुंचे पिता व रिश्तेदारों की खुशियों में उस समय खलल पड़ गया जब शादी समारोह (Wedding Ceremony) मे रिश्तेदार भोजन परोसने बात को लेकर आपस मे ही भिड़ गए और एक दूसरे पर लात घूंसों से वार करना शुरू कर दिया. आपस मे भिड़े रिश्तेदारों ने दूल्हे के पिता के साथ गंभीर मारपीट कर दी और जिससे वे गंभीर रुप से घायल हो गए. विवाह समारोह मे हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media Viral) पर भी वायरल हो गया.