बूंदी : सरकारी स्कूलों के छात्रों की बल्ले-बल्ले, कोचिंगों में जश्न का माहौल - 12th science result
बूंदी. 12वीं विज्ञान व वाणिज्य वर्ग के परीक्षा परिणाम में बूंदी के सरकारी स्कूल निजी स्कूलों पर भारी पड़े. पिछले साल की अपेक्षा इस बार परीक्षा परिणाम बेहतर रहा. जिसके बाद विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे. स्कूल और कोचिंगों में जश्न का माहौल दिखाई दिया. हायर सेकेंडरी स्कूल से विज्ञान वर्ग में नरोत्तम हून ने 95.20 तो सरवन कुमार ने 93.40 और नैंसी शर्मा ने 92.20 फिसदी अंक हासिल किए. ऐसे ही वाणिज्य वर्ग में आंचल बिलोची ने 88.20, यस जैन ने 87.20 और मानका जिंदल ने 86 फिसदी अंक हासिल किए हैं.