मोहन सिंह रावत...जो पेड़-पौधों को देते हैं बत्तख और हाथियों का शक्ल...पीएम मोदी के सीएम रहते उनके निवास पर दे चुके हैं सेवा
पाली के जैतारण में अंग्रेजी बबूल वो भी हाथी और बत्तख के आकार में, चौंकना लाजिमी है, लेकिन सच है. गुजरात के सीएम हाउस की तर्ज पर एक कलाकार ने लॉकडाउन में विलायती बबूल से हाथी, बत्तख आदि पशु पक्षियों की आकृतियां बना कर पर्यावरण के साथ साथ सजावट का भी संदेश दे रहा है. कोरोना के दौर में उन्होंने अनपुयोगी लकड़ी से उपयोगी सामग्री बनाकर सकारात्मक रहने का भी संदेश दिया है. ऐसे ही एक कलाकार हैं मोहन सिंह रावत, जो बागवान के पद से सेवानिवृत हुए हैं. रावत जब गुजरात में सरकारी सेवा में थे तो वहां वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीएम रहते उनके निवास पर भी सेवा देते थे. इस दौरान उन्होंने वहां भी ऐसे ही पेड़ों को विभिन्न पक्षियों की शक्ल दी थी. समेल का बाड़िया के रहने वाले मोहन सिंह पूर्व में गुजरात में नगर पालिका में बागवानी करते थे. सेवानिवृत्ति के बाद वे पुनः अपने पैतृक गांव में आकर बस गए, तभी से मंदिर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.