श्रीगंगानगर में मैत्री मैच का हुआ आयोजन.. जिला प्रशासन की टीम ने दर्ज की जीत - श्रीगंंगानगर न्यूज विडियो
श्रीगंगानगर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर बार की तरह इस बार भी मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन बिहानी खेल मैदान में हुआ. इस बार यह मैच पार्षदों की जगह जिला प्रशासन व पत्रकारों की टीम के बीच हुआ. जिला प्रशासन की टीम के कप्तान जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. 15 ओवर के मैच में प्रशासन की टीम ने 9 विकेट खोकर 106 रन बनाए. वहीं पत्रकार टीम मात्र 60 रन पर ऑल आउट हो गई. इस प्रकार जिला प्रशासन की टीम विजय रही. अंत में जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते और जिला पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा ने विजेता-उपविजेता रही टीमों के खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.