उदयपुर में लोक देवता राडाजी को लगा अब तक के सबसे बड़े रोट का भोग, बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु - undefined
उदयपुर में लोक देवताओं की मान्यता काफी लंबे समय से प्रचलित है. ऐसे ही मान्यताओं ने शनिवार को एक अनोखा कीर्तिमान बना दिया. उदयपुर के बड़गांव में लोक देवता राडाजी को अब तक का सबसे बड़ा 51 किलो रोट का भोग भी लगाया गया.