जयपुर : जब देखते ही देखते चलती कार बनी आग का गोला, पति-पत्नी, बच्चों समेत 5 लोग ने ऐसे बचाई जान - जयपुर चाकसू नेशनल हाईवे-12
जयपुर चाकसू नेशनल हाईवे-12 पर कोथून गांव के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब एक कार में अचानक से भीषण आग लग गई. देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी. चंद मिनटों में कार आग का गोला बन गई. लेकिन, इससे पहले कार मालिक पति और उसकी पत्नी ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी से बच्चों सहित सभी लोग बाहर निकल कर अपनी जान बचा ली. जिससे बड़ी जनहानि होने से बच गई. कार में जिस वक्त अचानक आग लगी थी, उस समय कार में पति, पत्नी बच्चों सहित 5 लोग सवार थे. अचानक कार में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने की वजह बताई जा रही है. हालांकि, समय रहत सभी लोग कार से सुरक्षित निकल गये. धू-धू करती कार की आग पर काबू करने के लिए जब तक नगरपालिका की फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. हालांकि, फायर बिग्रेड ने बाद में आग पर काबू पूरी तरह काबू लिया. इस पूरी घटना के चलते रोड पर जाम लग गया और हाईवे पर भीड़ इकट्ठी हो गई. इस हादसे में भले ही कार राख हो गई, लेकिन चालक उसका परिवार सकुशल है. चाकसू पुलिस के अनुसार कार सवार दम्पति जयपुर के महेश नगर के रहने वाले है, जो देर शाम अपनी कार से परिवार बच्चों के साथ गंगापुर सिटी अपने रिश्तेदारों के यहां जा रहे थे. इस बीच हाईवे पर कार में अचानक शोर्ट सर्किट के चलते धुआ निकलते ही कार को हाइवे से साइड में खडी कर सभी लोग सुरक्षित बाहर निकाल आए.