राजस्थान में यहां गोवंश से भरा चलती ट्रक बना आग का गोला...तीन की मौत...Video - श्रीगंगानगर
श्रीगंगानगर के अंध स्कूल के सामने की गोवंश की तस्करी कर ले जा रहे ट्रक में आग लग गई. जांच में सामने आया है की ट्रक पंजाब की ओर से आ रहा था. तभी ट्रक ने पंजाब के पास पुलिस की नाका बंदी तोड़ते हुए ट्रक को तेज गति में दौड़ाया. पुलिस ने ट्रक का पीछा करना शुरू किया तो ट्रक तेज गति में होने के कारण डिवाइडर पर चढ़ गया. जिसके बाद ट्रक में आग लग गई. आग लगने से ट्रक में मौजूद तीन गोवंश की जिंदा जलने से मौत हो गई.