फिल्म अभिनेता संजय दत्त पहुंचे सांवलिया सेठ के दरबार, बहन प्रिया दत्त भी थीं साथ - संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त
फिल्म स्टार संजय दत्त रविवार को चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया कस्बे में स्थित श्री सांवलिया जी मंदिर पहुंचे. इस दौरान संजय दत्त की बहन पूर्व सांसद प्रिया दत्त भी साथ थी, जिन्होंने भगवान सांवलिया सेठ के दर्शन किए. इस दौरान मंदिर प्रशासन की ओर से उनका स्वागत किया गया. मुख्य मंदिर से करीब 200 मीटर की दूरी से वे पैदल ही मंदिर परिसर में पहुंचे. श्री सांवलियाजी मंदिर की परंपरा के अनुसार ऊपरना पहना कर और प्रसाद भेंट कर संजय दत्त दत्त व प्रिया दत्त का स्वागत किया गया. इस दौरान बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने कहा कि वे पहली बार दर्शन करने आए हैं. उन्होंने बताया कि इस मंदिर के बारे में वे पहले कहीं बार सुन रखा था, लेकिन पहली बार दर्शन करने का मौका मिला है. मंदिर में दर्शन करने के बाद वे उदयपुर के लिए रवाना हो गए.