बरसात के बाद खरीफ फसलों की बुवाई के लिए खेतों में जुटे हैं किसान - रानीवाड़ा,
जोलोर के रानीवाड़ा क्षेत्र में हुई बारिश के बाद किसान खेतों में खरीफ फसलों की बुवाई में जुट गए हैं. इन दिनों बरसाती खेती के तहत बाजरा, ग्वार, तिल, मूंग, मोठ आदि फसलों की बुवाई की जा रही है.