बाड़मेर के रामदेरीया अवतार धाम पर लगा विशाल मेला... - शिव उपखंड में मेला
बाड़मेर के शिव उपखंड में रामदेरीया अवतार धाम में रविवार को विशाल मेला लगा. जहां मंदिर ट्रस्ट के लोंगों और भक्तों की मौजूदगी में भगवान को पचरंगी नेजा चढ़ा कर मंगल आरती के साथ मेले की विधिवत रूप से शुरूआत हुई.