अजमेर ख्वाजा के दरबार में लगा कलंदर और मलंगों का मेला... - कलंदर और मलंग अजमेर पहुंचे
सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के उर्स के लिए कलंदर और मलंग अजमेर पहुंचे. जहां उन्होंने उस्मानी चिल्ले से छड़ियां का जुलूस निकाला. बता दें कि जुलूस निकालने की यह परंपरा सैकड़ों साल पुरानी है.