आबकारी विभाग की गाड़ी ने बाइक सवार को मारी टक्कर, शराब तस्करों का पीछा करते वक्त हुआ हादसा...2 घायल - ETV Bharat Rajasthan News
राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा थाना इलाके में देर रात तस्करों की गाड़ी का पीछा कर रही आबकारी विभाग की कार एक बाइक सवार को टक्कर मारते हुए मेडिकल शॉप के बाहर खड़ी कार से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में आबकारी इंस्पेक्टर और बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका निजी अस्पताल में इलाज जारी है. हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है जिसमें तस्करों की गाड़ी तेजी से भागती हुई दिखाई दे रही है और उसका पीछा करते वक्त अचानक बाइक के सामने आ जाने के चलते दुर्घटना का शिकार हुई आबकारी विभाग की गाड़ी नजर आ रही है. पूरे हादसे को लेकर झोटवाड़ा थाना पुलिस पश्चिम जांच कर रही है.