Bird Flu से इंसानों को कितना खतरा, यहां जानें इससे जुड़े हर सवाल का जवाब... - बर्ड फ्लू के बारे में सबकुछ
दिल्ली में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. इससे पहले देश के कुछ ही राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है, जिनमें राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात और केरल शामिल हैं. दरअसल, भारत में साल 2006, 2012, 2015 और अब 2021 में बर्ड फ्लू यानी एवियन इंफ्लूएंजा (Avian influenza) ने हमला किया है. ऐसे में सावधानी बरतना बेहद जरूरी है. बर्ड फ्लू (Bird flu) को लेकर आपके ज़हन में कई सवाल होंगे, जिनके जवाब हम लेकर आए हैं.