प्रवेश उत्सव को लेकर निकाली रैलियां...बाल सभाओं का हुआ आयोजन - barmer
सिवाना (बाड़मेर). सिवाना विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को राज्य सरकार के आदेश अनुसार प्रवेश उत्सव एवं बालसभा का आयोजन हुआ. इस अवसर पर राजकीय विद्यालयों के साथ निजी विद्यालयों ने भी प्रवेशोत्सव उत्सव मनाया. इस मौके पर सभी विद्यालयों में बाल सभाओं का आयोजन हुआ तो साथ ही स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकालकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे भी गूंजे. वहीं नए प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का तिलक व माला पहनाकर अभिनन्दन किया गया.