जोधपुर में इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा का कुछ यूं हुआ विसर्जन - चौपासनी हाउसिंग बोर्ड
जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में लगी इको फ्रेंडली गणेश की प्रतिमा का पंडाल में ही बड़े धूमधाम से विसर्जन किया गया. मूर्ति के ऊपर चारों तरफ पानी के पाइप लगाकर फव्वारे द्वारा गणपति की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. गणपति की प्रतिमा का पंडाल में ही विसर्जन देखकर कई लोग अचंभित नजर आए. वहीं क्षेत्रवासियों ने गाजे-बाजे के साथ नृत्य कर गणपति को विदा किया. गणेश महोत्सव समिति का कहना है कि इस बार गणपति की मूर्ति को ओपन जीप में बैठाया गया था, जिसमें उनके चालक मूषक सीट बेल्ट लगाकर यातायात नियमों की पालना करने का संदेश दे रहे थे. वहीं अगले वर्ष एक बार फिर से इसी पंडाल में गणपति की मूर्ति को एक नए संदेश के साथ बैठाकर आम जनता को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा.