तालाब ओवरफ्लो होते ही फोरलेन बनी दरिया - बूंदी बाढ़ न्यूज
बूंदी में आई बाढ़ से नदी-नाले उफान पर आ गए है. ऐसा ही हाल शहर के नजदीक फुल सागर तालाब का है जो ओवरफ्लो होने के साथ ही आमजन के लिए बड़ी मुसीबत सा बन गया है. जिसके चलते प्रशासन द्वारा पिछले 5 दिन से वन वे चलाकर राहत देने की कोशिश की जा रही है. पर वन वे हो जाने से दुर्घटनाओं का भी अंदेशा बढ़ जाता है. पिछले दिनों आई बाढ़ के चलते बूंदी-जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे 52 पर स्थित तलाव गांव में पानी भर गया है. विभागीय इंजीनियर की अनदेखी के चलते तालाब के क्षेत्र में ही हाइवे निर्माण कंपनी ने फोरलेन का निर्माण करवाया था. फूल सागर में पानी की आवक होने से पानी भर गया और इस सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन को फोरलेन के रास्ते को बंद करना पड़ा. प्रशासन को 24 घंटे दो-दो फोरलेन कर्मचारियों और पुलिस कर्मचारी को तैनात करना पड़ा.