आवारा सांड़ के मुंह में फंसा ड्रम, निकालने की कोशिश में मचाया उत्पात, लोगों की रुकी सांसें - सांड़ का वायरल वीडियो
धौलपुर के सरानी खेड़ा बाजार में हलवाई की दुकान के सामने रखे डस्टबिन में आवारा सांड़ (Viral video of bull) ने खाने के लिए जैसे ही मुंह डाला, डस्टबिन उसके मुंह में फंस गया. जिसके बाद सांड़ ने पूरे बाजार में उत्पात मचा दिया. वह ड्रम निकालने की कोशिश में इधर-उधर मुंह मारने लगा. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद सांड़ ड्रम मुंह से निकाला गया. तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.