श्वानों ने हिरण पर हमला कर किया लहुलूहान, तोड़ा दम - बारां
अंता में क्षेत्र में इन दिनों बारिश के चलते हिरणों की शामत आई हुई है. बडगांव में आवारा श्वानों ने एक मादा गर्भवती हिरण को मौत के घाट उतार दिया. हालाकी ग्रामीणों ने हिरण को श्वानों के कब्जे से छुड़ा लिया था लेकिन वन विभाग की टीम पहुचने से पहले ही मादा हिरन ने दम तोड़ दिया दिया.