पशु के साथ ऐसी क्रूरता...CCTV में दिखी घटना - Jodhpur Crime News
जोधपुर के रातानाड़ा थाना क्षेत्र में एक स्वान के साथ क्रूरता करने का वीडियो (Dog vandalism In Jodhpur) सामने आया है. जिसमें एक युवक ने मादा स्वान को पकड़कर उसे जमीन पर पटक दिया. उसके बाद भी उसकी निर्दयता खत्म नहीं हुई और स्वान का एक टांग पकड़ कर उसे घुमाता रहा. और ऑटो से भी भिड़ा दिया. फिलहाल पशुओं के लिए काम करने वाली पुकार एनिमल केयर सोसाइटी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है.