माउंट आबू में पैंथर के चंगुल से भाग निकला श्वान, CCTV में कैद - Sirohi News
सिरोही के माउंट आबू में शुक्रवार को आबादी क्षेत्र में पैंथर का मूवमेंट देखा गया. पैंथर ने एक श्वान पर हमला कर दिया लेकिन श्वान पैंथर के पकड़ से भाग निकला. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गया.