डूंगरपुर में दुर्गाष्टमी पर मातारानी की महाआरती में भक्तों की उमड़ी भीड़
डूंगरपुर जिले के आसपुर में शक्ति आराधना का महापर्व नवरात्रि के तहत रविवार को दुर्गाष्टमी पर गरबा पण्डाल को आकर्षक रूप से सजाया गया. भक्तों की ओर से गरबा पण्डालों में रंगोली भी सजाई गई. जिसके बाद महाआरती का आयोजन किया गया. जिसमें एक अलग झलख देखने को मिली. युवकों ने श्वेत रंग के वस्त्र तो महिलाओं ने लाल रंग का परिधान पहन कर मातारानी की आरती उतारी. तत्पश्चात युवक-युवतियां की ओर से गरबा खेला गया. मोवाई के रामेश्वर मन्दिर, कांठड़ी के कालिका माता मंदिर सहित अन्य मन्दिरो में 108 दीपकों से महाआरती की गई. सोमवार को लोकदेवता स्थानको और देवी मन्दिरों के प्रांगण में श्रीफल हवन के साथ नवरात्रि की पूर्णाहुति दी गई.