मंदिरों में चंग की थाप पर फाग गीतों पर झूमे श्रद्धालु
जयपुर में फागण की शुरुआत के साथ ही फाग गीतों का गुणगान भी शुरू हो चुका है. जहां कलाकारों की अलग-अलग टोलियां झुंड में फाग गीतों की प्रस्तुतियां दी रहे हैं. वहीं आमलोग फाग गीतों का रसपान करते हुए नृत्य करते हुए नजर आ रहे हैं. ये सिलसिला अगले एक माह तक ऐसे ही बदस्तूर जारी रहेगा. छोटी कांशी के आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में भी फाग गीतों के साथ फागण की शुरुआत हुई. जहां कलाकारों ने चंग की थाप पर राजस्थानी फाग गीतों की प्रस्तुतियां दी. वहीं मजीरों की छनकार पर भक्तगण मंत्रमुग्ध हो गए. मंदिर में पहुंचे श्रदालुओं ने दर्शन के साथ-साथ फाग गीतों पर नृत्य भी किया. इसी के साथ रंगों के त्योहार होली का उल्लास भी शुरू हो गया.