कोटखावदा में भजनामृत सत्संग में झूमे श्रद्धालु, श्याम बाबा का अलौकिक शृंगार और लगी छप्पन भोग - जयपुर न्यूज
चाकसू के कोटखावदा नृसिंह चौक में श्याम मित्र मंडल सेवा समिति की ओर से भजनामृत सत्संग और फागोत्सव के तहत ‘एक शाम श्याम सांवरा के नाम’ हुआ. इस दौरान अखंड ज्योति के साथ श्याम बाबा का अलौकिक शृंगार किया और फूलबंगला छप्पन भोग की झांकी भी सजाई गई. देर रात तक गायकों ने बाबा के भजनों की गंगा बहाई. जिसमें भजन गायकों ने भक्तों को झूमने को मजबूर कर दिया.